लखनऊ : मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले, जाने किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव किया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के एक बार फिर मंत्रियों के प्रभार वाले जिले में बदलावा करते हुये उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। इससे पहले भी यह बदलाव किये जा चुके हैं।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को दी गई है। जबकि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को लखनऊ और गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज व बांदा की जिम्मेदारी दे दी गई है। औद्योगिक विकास एवं निर्यात मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को कानपुर नगर और मिर्जापुर की जिम्मेदारी उठानी होगी।
UP : जिलों को प्रभारी मंत्री मिले. pic.twitter.com/okyfv3PIZ1
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 28, 2023
वहीं सूर्य प्रताप शाही को आजमगढ़ और अयोध्या का प्रभार सौंपा गया है। बेबी रानी मौर्य को कानपुर देहात और झांसी का प्रभारी मंत्री बनाया गया । इसके अलावा मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद को औरेया और बहराइच जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। जबकि मंत्री नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ और बलरामपुर की जिम्मेदारी मिली है। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मथुरा और कासगंज की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए प्रभारी मंत्री तय किये गये हैं। यह मंत्री जिलों में जाएंगे और जनता से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : सहारनपुर में रिश्वत लेने के आरोपी चिकित्सा अधीक्षक निलंबित
