Acid Attack: लखनऊ में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका एसिड, इलाके में सनसनी
लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे के ऊपर एसिड फेंक दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक राजधानी के गोमतीनगर के विराम खंड तीन में दबंगों ने एक घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड फेंक दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं पीड़ितों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CCTV में हाथ में बोतल लेकर जाते हुए दो लोगों की तस्वीर कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने घर में घुसकर बोतल में भरे एसिड को मां-बेटे पर फेंक दिया। जिससे 16 वर्षीय किशोर विकास वर्मा और उसकी 40 वर्षीय मां अनीता वर्मा बुरी तरह झुलस गई।
यह भी पढ़ें:-IND vs NZ T20: इकाना स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला आज, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
