IND vs NZ T20: इकाना स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला आज, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

IND vs NZ T20: इकाना स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला आज, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

लखनऊ, अमृत विचार। Lucknow Traffic Diversion: इकाना स्टेडियम में आज रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात का डायवर्जन (छोटे वाहन/बस) तीन बजे से रात 8 बजे तक और 10 बजे से मैच समाप्त होने तक रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने दी है।

पास धारक दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
Lucknow Traffic Diversion: शहीद पथ मार्ग से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने/बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी. आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने/बांये मुड़कर संस्कृति तिराहे से बांये मुड़कर सीधे चलकर ओवर हेड (गोल चक्कर) चौराहा से सीधे प्लासियो चौराहा से दाहिने इकाना स्टेडियम तिराहा से आगे, इकाना क्रिकेट स्टेडियम के निर्धारित गेट (गेट नं.-1 व 3) से प्रवेश कर गेट नं.-1 व गेट नं.-2 के मध्य पार्किग पी-1 तथा गेट नं.-2 व गेट नं.-3 के मध्य पार्किग पी-2 में पार्क होगी।

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड/उतरेठिया/तेलीबाग शहीद पथ मार्ग से आने वाले 4/2 पहिया वाहन शहीद पथ उतरेठिया रेलवे क्रासिंग के आगे शहीद पथ से बांये सर्विस लेन से उतरकर अण्डरपास से दाहिने मुड़कर नीलमथा चौराहा (अवध शिल्प ग्राम चौराहा) से बांये मुड़कर मेदान्ता हास्पिटल, लुलु मॉल के सामने से होते हुये लगभग 2.5 किमी आगे चलकर दयालबाग के निकट 4 पहिया वाहन पार्किग पी-10 व पार्किग पी-11 एवं 2 पहिया वाहन पार्किग पी-12 में पार्क होगी। वापसी का मार्ग जीडी गोइनका तिराहे से दाहिने मुड़कर शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

वहीं शहीद पथ मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने/बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने/बायें मुड़कर संस्कृति तिराहे से बांये ओवरहेड (गोल चक्कर) चौराहे से सीधे आगे चलकर प्लासियो मॉल के पीछे खाली मैदान पार्किग पी-3 में पार्क होगी।

इधर से न गुजरें...
Lucknow Traffic Diversion: 1. कामता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कामता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन पॉलीटेक्निक चौराहा/इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा/समतामूलक चौराहा/लालबत्ती चौराहा/करियप्पा चौराहा/ तेलीबाग चौराहा /बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड से सामान्य यातायात शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड/अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चौराहा/बंगलाबाजार चौराहा/तेलीबाग चौराहा/करियप्पा चौराहा/लालबत्ती चौराहा/1090 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
3. गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य यातायात गोसाईगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुए मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
4. उतरेठिया अण्डरपास चौराहा रायबरेली रोड/कैण्ट रोड से सामान्य यातायात उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चौराहा/कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज होते हुये अथवा तेलीबाग चौराहा/ बाराबिरवा चौराहा/करियप्पा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
5. हुसडिय़ा अण्डरपास चौराहा से सामान्य यातायात हुसडिय़ा अण्डरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा /शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
6. लालबत्ती चौराहा से सामान्य यातायात लालबत्ती चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड /कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि यह वाहन लालबत्ती चौराहा से करियप्पा चौराहा, तेलीबाग अथवा बंगला बाजार चौराहा, बाराबिरवा चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-IND vs NZ : मैच देखने जा रहे हैं तो रखना होगा कुछ खास बातों का ध्यान