Australian Open 2023 : 'यह सफर शानदार रहा', चेक गणराज्य की जोड़ी ने जीता आस्ट्रेलियाई ओपन का महिला युगल खिताब 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सिनियाकोवा ने खिताबी जीत के बाद कहा, मेरी जोड़ीदार बारबोरा का बहुत-बहुत आभार

मेलबर्न। चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा (Kateřina Siniaková) और बारबोरा क्रेजीकोवा (Barbora Krejčíková) ने रविवार को यहां जापान की शुको आओयामा और एना शिबहारा को 6-4, 6-3 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीता। चेक गणराज्य की जोड़ी ने इस जीत से ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में अपना विजय अभियान 24 मैच तक पहुंचा दिया है। यह उनका सातवां ग्रैंडस्लैम युगल खिताब है। 

उन्होंने दोनों सेट के शुरुआती गेम में जापानी जोड़ी की सर्विस तोड़ी। चेक गणराज्य की जोड़ी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन में महिला युगल का खिताब जीता था। सिनियाकोवा ने खिताबी जीत के बाद कहा, मेरी जोड़ीदार बारबोरा का बहुत-बहुत आभार। मुझे बहुत खुशी है कि हम फिर से खिताब जीतने में सफल रहे। यह सफर शानदार रहा है। 

आओयामा और शिबहारा की जोड़ी 10वीं बार फाइनल में खेल रही थी लेकिन किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में यह उनका पहला फाइनल था। शिबहारा ने कहा,यह बेहद करीबी मुकाबला था लेकिन निश्चित तौर पर हमारी विरोधी टीम ने अच्छा खेल दिखाया। यह अलग तरह का अनुभव था। मुझे लगता है कि अगली बार हम इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें : UAE में तीन मैचों की T20 श्रृंखला खेलेगा अफगानिस्तान, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

संबंधित समाचार