बरेली: गाड़ियों पर चढ़कर युवकों का हथियार लहराने का Video Viral, खुलेआम प्रदर्शन, गिरफ्तार

बरेली: गाड़ियों पर चढ़कर युवकों का हथियार लहराने का Video Viral, खुलेआम प्रदर्शन, गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। स्टंटबाजी और असलहा लहराते हुए रील वीडियो बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। बावजूद इसके युवक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है। वहीं, शनिवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लड़के महंगी गाड़ियों में सवार होकर असलहे लहराने के साथ पुलिस का हूटर बजाते नजर आ रहे हैं। 

ये वीडियो बरेली में मीरगंज थाना क्षेत्र के रामगंगा बाबा कैलाश मढ़ी पैंटून पुल का बताया जा रहा है। जिस पर से तीन कारों गुजर रहे कुछ युवक गाड़ियों में पुलिस का सायरन बजाते हुए हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं तेज रफ्तार से दौड़ती इन गाड़ियों की छत पर बैठकर भी जमकर असलहा लहराए गए। 

वहीं, मीरगंज पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके दो युवकों को पकड़ लिया है। साथ ही वीडियो में नजर आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सरकारी झगड़ा निपटा नहीं, अभी झेलते रहिए जाम

ताजा समाचार

बरेली: परिवार का पेट पालते-पालते मिट गईं हाथ की लकीरें, सरकार नहीं देती ध्यान
बरेली: पीएम से मिलने वालों की लिस्ट से उड़ा बेटे के नाम तो विधायक पर बिफरे वरिष्ठ भाजपा नेता, कहे अपशब्द
बरेली: किसान आंदोलन की वजह देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें, 9 दिन में 716 यात्रियों ने 3.5 लाख रुपये के टिकट कराए कैंसिल
बरेली: डॉ. केशव कुमार अग्रवाल समेत 13 लोगों ने किया एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत
KKR vs PBKS: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, बेयरस्टो-शशांक के बल्ले ने किया कमाल
बरेली: PM मोदी के रोड शो में रथ के पीछे भी नहीं चल सके नेता, SPG ने रोका...काफिले को जाते देखते रह गए