हल्द्वानी: जल जीवन मिशन से बुझेगी जनता की प्यास 

हल्द्वानी: जल जीवन मिशन से बुझेगी जनता की प्यास 

हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत शहर और कोटाबाग ब्लॉक के 133 राजस्व गांवों में दिसंबर 2023 तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जल संस्थान ने 136.21 करोड़ की लागत से 59 योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है। वर्तमान में शहर की तीन और कोटाबाग ब्लॉक की दस योजनाओं पर काम शुरू हो गया है।

136.21 करोड़ की लागत से 59 योजनाओं का प्रस्ताव तैयार

जलजीवन मिशन के तहत शहर के मीठा आंवला, चौसला और फतेहपुर में पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है। खुशहालपुर में 4.99 करोड़ की योजना से कुल 447 परिवार लाभान्वित होंगे, रामपुर लामाचौड़ में 4.88  करोड़ से लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या 331 है। देवलचौड़ खाम में 4.28 करोड़ से 609 परिवार लाभान्वित होंगे। देवलचौड़ बंदोबस्ती में 3.53 करोड़ से 705 परिवार लाभान्वित होंगे। इसी तरह फूलचौड़ में 2.73 करोड़ से 516 परिवार, हल्दूपोखरा नायक में 4.87 करोड़ से 334 परिवार, चांदनी चौक घुड़दौड़ा में 4.96 करोड़ से 378 परिवार, बैड़ा पोखरा में 4.43 करोड़ से 319 परिवार लाभान्वित होंगे। 

 

योजना के तहत हरिपुर फुटकुआं में 4.20 करोड़ से 277 परिवार,  हिम्मतपुर बैजनाथ में 4.08 करोड़ से 381 परिवार, करायल चतुर सिंह में 4.97करोड़ से 746 परिवार लाभान्वित होंगे। कोटाबाग ब्लॉक में अमतोली, पातली, गौलियादेव, परेवा, बांसी, बोहराकोट, देवीपुरा, दोहनिया, स्यात और नया पांडे गांव पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है। बजूनिया हल्दू में 4.94 करोड़ की राशि से काम होगा। जिसमें 1018  परिवार लाभान्वित होंगे।

जल संस्थान के सहायक अभियंता रवीन्द्र सिंह और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत प्रस्तावित सभी योजनाओं के टेंडर हो चुके हैं। सभी योजनाओं की टेक्निकल बिट खुल चुकी है। जबकि 50 फीसदी योजनाओं की फाइनेंशियल बिट खुलनी है। काम को मिशन मोड पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

ताजा समाचार

हरदोई पुलिस के हाथ लगी लखीमपुर के युवक की डेड बॉडी
शाहजहांपुर: मंडलीय कार्यशाला में जुटे चारों जनपदों के गायत्री परिजन, प्रतिनिधियों ने साझा किए विचार  
Kanpur IIT ने शुरू किया साइबर सिक्योरिटी कोर्स...आवेदन करने की ये है अंतिम तिथि, इस माह से लगेंगी कक्षांए
Kanpur News: फर्जी ई-मेल के जरिये शिक्षा विभाग में हुई फर्जी नियुक्ति...दो शिक्षकों ने ज्वाइन भी किया, ऐसे हुआ पूरा खुलासा
हरदोई: बिलग्राम की बाज़ार बिक रहा नकली सोना, सनसनीखेज़ खुलासे से सराफा बाज़ार में मची खलबली
SC ने धन शोधन मामले में निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका की खारिज