ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर की मौत, ASI गोपाल दास ने दागी थीं गोलियां

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ओडिशा। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की रविवार को गोली लगने से मौत हो गई। अपोलो अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में  ASI गोपाल दास ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दास को गोली मार दी। दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘जख्मों का उपचार किया गया और हृदय की गति में सुधार के लिए कदम उठाए गए। गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उनका उपचार किया गया। लेकिन, तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने दम तोड़ दिया।’’

संबंधित समाचार