
लोकतंत्र के लिए मिलकर काम करें दुनिया के युवा नेतृत्वकर्ता
मुख्यमंत्री ने जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम में शामिल होने वाले तमाम देशों के 44 प्रतिभागियों के साथ बैठक की
अमृत विचार,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया के युवा नेतृत्वकर्ताओं से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की है। योगी के मुताबिक, मानवता के कल्याण का मार्ग हमें मिलकर ही प्रशस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्राचीन ध्येय वाक्य ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ पर सभी देश काम कर रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से उन्होंने लोकतंत्र को किसी न किसी रूप में अंगीकार किया है, जो दुनिया को एक नई प्रेरणा प्रदान कर सकता है।
यह संदेश रविवार को मुख्यमंत्री ने ‘जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम’ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपने सरकारी आवास पर बुलाई एक बैठक के दौरान दिया। इस मौके पर उन्होंने अर्जेंटीना, बोत्सवाना, कनाडा, हंगरी, इंडोनेशिया, जापान और लिथुआनिया से आए हुए युवा नेताओं का उप्र. सरकार और नागरिकों की ओर से अभिनंदन भी किया।
योगी ने यहां कहा कि दुनिया के यंग लीडर्स लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को दोहराते हुए मिलकर कार्य करेंगे तो न केवल अपने देश का, बल्कि दुनिया के अंदर हम मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे।
योगी बोले, मुझे प्रसन्नता है कि जापान के यंग लीडर्स भी यहां आए हुए हैं। जापान की स्मृतियां भारत से जुड़ी हुई हैं क्योंकि महात्मा बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति की भूमि हो या उनके सिद्धि प्राप्ति की भूमि हो, उनके महापरिनिर्वाण स्थली हो या उनकी पावन धरा के रूप में भारत और उसमें उप्र. की धरती महत्वपूर्ण भूमिका रखती है। भारत और जापान के बीच में ये सांस्कृतिक संबंध बहुत प्राचीन हैं। इसी कड़ी में योगी ने इंडोनेशिया और उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक, अध्यात्मिक संबधों का जिक्र किया।
उत्तर प्रदेश और भारत के अंदर लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ काम करते हुए हम लोग आमजन के साथ जिस तरह संवाद बनाकर काम करते हैं, उसके परिणाम इस सदी की महामारी के दौरान देखने को मिला है। दुनिया के 25 से अधिक देशों में फ्री में वैक्सीन भी उपलब्ध कराई है। उप्र. में हम लोग कई ऐसे कार्यक्रम चला रहे हैं, जो एक सामान्य नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहे हैं।
भारत कर रहा है 87वें बैच की मेजबानी
जेन नेक्स्ट डेमोक्रेसी नेटवर्क नामक एक नई पहल के रूप में भारत 22 से 31 जनवरी, 2023 तक युवा नेताओं के 7वें बैच की मेजबानी कर रहा है। इस कार्यक्रम की योजना भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा बनाई गई है। इसके तहत वैश्विक मंचों के युवा उभरते नेता भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं, इसकी सांस्कृतिक विरासत, इसकी विकासात्मक पहलों और संघ और राज्य स्तर पर भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं का व्यापक अवलोकन करने के लिए भारत का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ मैलानी समेत कई ट्रेनों के समय में बदलाव
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List