प्रयागराज: 36 बूथ पर जारी है मतदान, 16 हजार वोटर डालेंगे वोट
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान 36 मतदान केंद्रों पर जारी है। जिले में 16 हजार मतदाता हैं जो आज मतदान कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में कई कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया गया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 21 मतदान केंद्र हैं जो विकास खंड मुख्यालय पर बनाये गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है जो शाम 4 बजे तक चलेगी।
बता दें इलाहबाद-झांसी के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें निवर्तमान शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी भी हैं जो लगातार तीन बार से एमएलसी हैं। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी, एसपी सिंह पटेल, अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डॉ. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी व डॉ. हरिओम मैदान में हैं।
