CM Yogi से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार, मुख्यमंत्री ने Twitter पर फोटो शेयर कर कुछ इस अंदाज में दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। टीम इंडिया धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने आज सोमवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी ट्विटर पर फोटो शेयर इसकी जानकारी दी। सीएम योगी ने मुलाकात शेयर करते हुए लिखी है कि "सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान स्काई (मिस्टर 360°) के साथ।"

सीएम योगी ने जैसे ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर डाला वैसे ही दोनों ट्रेंड होने लगे। इस तस्वीर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रविवार को सीएम योगी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए पहुंचे थे। 

इस दौरान उन्होंने कीवी कप्तान मिशेल सेंटनर और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड‌्या से मुलाकात की। उनके साथ कमिश्नर रोशन जैकब, राजीव शुक्ला, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, एसीएस एसपी गोयल भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:-स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे पूर्व DGP सुलखान सिंह, Facebook Wall पर लिखी यह बड़ी बात

संबंधित समाचार