
अयोध्या : कार्यशाला में दिया संदेश, जीवन चुनें तम्बाकू नहीं
अमृत विचार,अयोध्या। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जीवन चुनें, तंबाकू नहीं थीम पर सोमवार को सीएचसी और पीएचसी के चिकित्साधिकारियों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला का उदघाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार का नशा न केवल स्वयं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है बल्कि परिवार और समाज पर भी इसका असर काफी नुकसानदायक है। तंबाकू या नशा के कारण व्यक्ति की मृत्यु जल्दी हो जाती है। नशे के कारण अन्य प्रकार की बीमारियां, विकलांगता, अनेक प्रकार के कैंसर के साथ टीबी होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
नोडल अधिकारी डा. आरके सक्सेना ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहली जिम्मेदारी है कि तंबाकू के सेवन से आमजन को सुरक्षित रखने और खतरों से जागरूक करने में अपना योगदान दें। सिगरेट और अन्य तंबाकू प्रतिषेध अधिनियम 2000 के तहत विद्यमान उपबंधों को भी लागू कराएं। कार्यशाला में सभी अपर और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अन्य नोडल अधिकारी चिकित्सक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच : व्यापारी पुत्र से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पांच बदमाश गिरफ्तार
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List