सुलतानपुर: पिस्टल की बट से युवक को पीटकर किया लहूलुहान, चार दबंगों पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कूरेभार, सुलतानपुर। जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में कुछ दबंग लोग अपना बर्चस्व कायम रखने के लिए पुलिस के इकबाल को आए दिन चुनौती देते नजर आते हैं। सोमवार को यहां एक युवक को दो बदमाशों ने पिस्टल की बट से पिटाई की है। ताजा मामला इरुल गांव से जुड़ा है। 

सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के इरुल गांव निवासी श्रेयांश सिंह उर्फ निखिल सिंह बाइक लेकर कूरेभार बाज़ार से दैनिक उपयोग सामान की खरीदारी के लिए जा रहा था। वह जैसे ही निदूरा गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रही अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने निखिल सिंह को ओवरटेक कर रोककर उसकी पिटाई शुरू कर दी। 

पिटाई से जी नहीं भरा तो बदमाशां ने पिस्टल की बट से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि इस घटना में पड़ोस के भोला सिंह उर्फ रघुवंश सिंह व नंदन यादव से पुरानी जमीनी विवाद चल रहा है। जिसके चलते भोला सिंह व नंदन यादव मेरी हत्या कराने के लिए दोनों बदमाशों को भेजा था। 

फिलहाल पुलिस को मिली शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए दो नामजद समेत चार लोगों के विरुद्ध धारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ ने बताया क आरोपितों की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में भारत थीम पर हुई क्विज, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

संबंधित समाचार