Budget 2023: बजट से बरेली के व्यापारियों को खास उम्मीदें, जानें उनकी राय...
बरेली, अमृत विचार। जल्द ही बजट आने वाला है, बजट को लेकर बरेली के व्यापारियों में अपनी अलग-अलग राय दी है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार उनको व्यापार में टैक्स में छूट से राहत दे।
Budget 2023: बजट से बरेली के व्यापारियों को ख़ास उम्मीदें, जानें उनकी राय...#Budget2023@Blysmartcity @nsitharaman pic.twitter.com/MN5OQbICoJ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 31, 2023
तो वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि सरकार मध्यम वर्गी के लोगों को देखे। ऐसा बजट होना चाहिए जिससे महंगाई के कारण लोगों की कमर टूट गई, उन्हें राहत मिल सके। बजट को लेकर गृहणियों का कहना है कि गैस सिलेंडर से लेकर खानपान की वस्तुओं पर महंगाई की मार पड़ गई है, आटा चावल गेहूं बहुत महंगा हो चुका है, आम बजट में खाने पीने की वस्तुओं के रेट कम कर ग्रहणी को राहत देने का काम किया जाए। आम बजट गरीब जनता के साथ से आना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन यापन का ठीक-ठाक गुजारा कर सकें।
यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना पुल को लेकर समस्याओं से जूझ रहे व्यापारी, चौपट हुआ व्यापार
