बहराइच में स्वामी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद के बयान से उन्माद की आशंका

बहराइच, अमृत विचार। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने मंगलवार को एसपी को तहरीर देकर स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। सभी का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा राम चरित मानस पर दिए गए बयान से हिंदू जन मानस को ठेस पहुंची है।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदीप कुमार पांडेय की अगुवाई में दर्जनों लोग पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को तहरीर देने पहुंचे। यहां पर सभी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह को तहरीर देकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की। 

सभी का कहना है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद द्वारा राम चरित मानस पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इससे सभी की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में धार्मिक भावनाएं आहत करने और समाज में उन्माद फैलाने का कार्य स्वामी प्रसाद द्वारा किया गया है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी की जाए। इस दौरान आलोक शुक्ला, धर्मेंद्र नाथ द्विवेदी, दिनेश तिवारी, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, अभिषेक कुमार द्विवेदी, जितेंद्र शुक्ला समेत अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - गर्व से कहो-हम शूद्र हैं... लखनऊ में SP ऑफिस पर लगा पोस्टर

संबंधित समाचार