मथुरा: एक से तीन फरवरी तक मिलेगा राशन, जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को दिए निर्देश

मथुरा: एक से तीन फरवरी तक मिलेगा राशन, जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी विक्रेताओं को दिए निर्देश

मथुरा, अमृत विचार। अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण माह फरवरी 2023 में एक से तीन फरवरी 2023 तक होगा।

ये भी पढे़ं- मथुरा: डीएम ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 21 लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदला

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उक्त अवधि में संबंधित उचित दर विक्रेता से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 किग्रा. गेंहू और 21 किग्रा. चावल कुल 35 किग्रा तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को उनके कार्ड से संबद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2 किग्रा गेंहू और 3 किग्रा. चावल कुल 5 किग्रा. प्रति यूनिट अनिवार्य रूप से प्रदान करें। जिन उचित दर विक्रेताओं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन के माध्यम से वितरण 3 मार्च को संपन्न होगा।

ये भी पढे़ं- मथुरा: पुलिस का डंडा पड़ा तो तोते की तरह बोल पड़ा शातिर, नौकरी खोजने के बहाने घूमते वक्त चोरी करता था बाइक