अयोध्या: कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की नई जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। विगत 26 जनवरी को सम्पन्न हुए चुनाव के बाद मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में संगठन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अरुण मोहन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार चौधरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, मंत्री विक्रम सिंह, संगठन मंत्री उमाशंकर पाल, संयुक्त मंत्री अंजनी कुमार, सम्प्रेक्षक राजकुमार व कोषाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के सांस्कृतिक मंत्री के पद कोई नामांकन न होने के कारण यह पद रिक्त रहा। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर 31 जनवरी को अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हुए कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी श्यामलाल को समारोहपूर्वक विदाई भी दी गयी।

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर: SP आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को राइफल से किया शूट, जानें वजह

संबंधित समाचार