लखनऊ: थार सवार रईसजादों ने कार को टक्कर मारने के बाद दंपती को पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बीबीडी क्षेत्र में बैगर नंबर प्लेट की थार गाड़ी दौड़ा रहे रईसजादों ने तिवारीगंज मोड पर कार सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। जब दंपति ने रईसजादों की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज कर दंपती को सरेआम पीटने लगे। जब कुछ स्थानीय लोग दंपति को बचाने दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद दपंती ने आरोपियों के खिलाफ बीबीडी कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

गौरतलब है कि रविवार को चिनहट थानाक्षेत्र के सुरेंद्रनगर निवासी रितेश कुमार सिंह अपनी कार से सपरिवार तिवारीगंज से घर की तरफ लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तिवारीगंज मोड पर बैगर नंबर प्लेट की एक थार गाड़ी ने पीछे से उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार का पीछे का हिस्सा दब गया। 

पीड़ित के विरोध करने पर थार सवार रईसजादे उनसे उलझ पड़े और गाली-गलौज करने लगे। रईसजादों की हिमाकत इस कदर बढ़ गई कि कार में बैठी पीड़ित की पत्नी को भी नहीं बक्शा। आरोप है कि रईसजादों ने पीड़ित की पत्नी का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। 

सड़क पर मारपीट होता देख स्थानीय लोग रईसजादों की तरफ दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने बीबीडी कोतवाली में तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

यह भी पढ़ें:-Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य की शुद्धिबुद्धि के लिये गोंडा में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

संबंधित समाचार