मुरादाबाद : पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर 90 वर्षीय वृद्धा को परिजनों से मिलाया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद। घर से बिना बताए निकली मानसिक रूप से कमजोर 90 वर्षीया वृद्धा को कटघर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तलाश करके परिवार वालों को सौप दिया। वृद्धा के बेटे ने पुलिस को अपनी मां के अचानक घर से चले जाने की सूचना दी थी।

इंस्पेक्टर कटघर राजेश सोलंकी ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10:45 बजे होली का मैदान निवासी राकेश गुप्ता ने थाने आकर सूचना दी कि उनकी मां 90 वर्षीया कमलेश बिना बताए घर से चली गई है। उनकी दिमागी हालत ठीक नही है। काफी तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला। इस पर क्षेत्राधिकारी शैलजा मिश्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी गुलाबबाडी कुलदीप सिंह तोमर अपनी टीम के साथ वृद्धा की तलाश में जुट गए।

 उनका फोटो व अन्य जानकारी लेकर गली, मोहल्लों में तलाश शुरू की। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। कई घंटों के अथक प्रयास व पूछताछ के बाद पुलिस ने कमलेश देवी को देर रात करीब 12.30 बजे रामगंगा नदी के किनारे से सकुशल तलाश लिया। आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपनी माता को सकुशल पाकर राकेश तथा उसके परिवार के लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त कर प्रशंसा की।

ये भी पढ़ें:- Ajit K. Doval की अमेरिकी यात्रा ने Indo-US सहयोग को गति देने का आधार किया तैयार: Indian Embassy

संबंधित समाचार