कानपुर : पति की गला घोंटकर हत्या, शव कमरे में दफनाया 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,कानपुर। गुरुवार को बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दिल दहलाने वाली वारदात से सनसनी फैल गई। यहां पत्नी ने मात्र छह हजार रुपये के खातिर पति की गमछे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को कमरे में खोदकर दफना दिया। मृतक के भाइयों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे एसीपी, फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड ने ताला तोड़कर जांच पड़ताल शुरु की तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। 

सुरौली गांव निवासी (35 वर्षीय)उमेश कुमार यादव प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था। अक्सर काम के सिलसिले से वह बाहर रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उमेश मंगलवार की शाम को घर आया था। उमेश ने एक भैंस बेची थी, जिसके छह हजार रुपये मोनिका के पास थे। रुपये मांगने को लेकर उमेश और मोनिका के बीच जमकर मारपीट हुई थी।

पत्नी मोनिका ने बुधवार सुबह बच्चे(10 वर्षीय)ललिता और (7 वर्षीय)उत्कर्ष के स्कूल जाने के बाद पति की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर कमरे में गहरा गड्ढा खोदकर शव को दफनाने के बाद ऊपर से मिट्टी से बंद कर दिया।

इसके बाद उस कमरे में ताला डालकर निश्चिंत हो गई। तभी भाइयों नरेंद्र, राजेश, मुनेश को उमेश के कहीं नजर न आने पर उन लोगों को कुछ शंका हुई। इसके बाद उन लोगों ने उसकी पत्नी से जानकारी की तो वह हड़बड़ा गई। भाइयों ने सूचना दी तो आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो अंदर के कमरे में फर्श की मिट्टी कुछ अस्त-व्यस्त दिखी। पुलिस ने मिट्टी खुदवाई तो उमेश का शव दफन था।

इससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि पत्नी मोनिका यादव ने पति उमेश की गला घोंटकर हत्या की है। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटना से एक-एक साक्ष्य जुटाए हैं। घटना की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस हदयविदारक घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई।

यह भी पढ़ें : हरदोई : डंपर की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजी की मौत

संबंधित समाचार