प्रयागराज-झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव: भाजपा के बाबूलाल 1403 मतों से जीते

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,बांदा। प्रयागराज झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में द्वितीय वरीयता मतों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी ने निवर्तमान एमएलसी को 1403 मतों से पराजित किया।प्रथम वरीयता में भी भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी से 587 वोटों से आगे थे।रिटर्निंग ऑफिसर ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा ।

सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव की मतगणना बुंदेलखंड महाविद्यालय में गुरुवार सुबह से शुरू हुई। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी प्रथम चक्र से ही बढ़त बनाए रहे। प्रथम वरीयता में भाजपा प्रत्याशी को 8457 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर में निवर्तमान एमएलसी सुरेश त्रिपाठी को 7870 मत मिले।वही समाजवादी पार्टी के एसपी सिंह 5316 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 1185 मत रद्द घोषित किए गए हैं।द्वितीय मतों की वरीयता में बीजेपी को 10205 वोट मिले जबकि सुरेश त्रिपाठी को 8802  मत प्राप्त हुए। शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सभी शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - मायावती का सपा पर बड़ा हमला,कहा - एससी, एसटी व ओबीसी का शूद्र कहकर न करें अपमान, दिलाई Guest house कांड की याद 

संबंधित समाचार