मायावती का सपा पर बड़ा हमला,कहा - एससी, एसटी व ओबीसी का शूद्र कहकर न करें अपमान, दिलाई Guest house कांड की याद

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती अखिलेश यादव के शूद्र वाले बयान पर हमलावर हो गयी हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर बड़ा वार किया है। मायावती ने एक के बाद एक 4 ट्वीट कर सपा को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने लिखा है कि बाबासाहब भीमराव आम्बेडकर ने वर्ग विशेष के लिए संविधान में एससी, एसटी व ओबीसी की संज्ञा दी है। लेकिन सपा शूद्र कहकर इनका अपमान कर रही है। मायावती ने वर्ग विशेष में जन्में महापुरुषों के अपमान में सपा को भाजपा और कांग्रेस के जैसा ही बताया है। उन्होंने सपा को अपने गिरेबान में झाँकने और गेस्ट हाउस कांड को याद करने की सलाह भी दी है। 

ये भी पढ़ें - Global Investors Summit: मेहमानों के लिये संवर रहा है लखनऊ का वृंदावन क्षेत्र

संबंधित समाचार