PMSSY के तहत दी गई 22 AIIMS की स्थापना को मंजूरी : मनसुख मांडविया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत पूरे देश में 22 नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई है। लोकसभा में सुधीर गुप्ता और धैर्यशील संभाजीराव माणे के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा नहीं होने दे रही सरकार: शशि थरूर 

उन्होंने बताया कि मंजूर किये गए 22 एम्स में से भोपाल (मध्य प्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़) और ऋषिकेश (उत्तराखंड) स्थित छह एम्स पूर्णत: कार्य कर रहे हैं। मांडविया ने कहा कि शेष 16 एम्स परिचालन के विभिन्न चरणों में हैं।

उन्होंने बताया कि इन 22 एम्स से देश की स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली में एमबीबीएस की 2475 सीट और 18250 बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी। मंत्री ने कहा कि 22 एम्स में से अवन्तीपोरा (कश्मीर), रेवाड़ी (हरियाणा) और दरभंगा (बिहार) को छोड़कर शेष 19 में अभी एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की सिफारिश को जल्दी दी जाएगी मंजूरी : केंद्र

संबंधित समाचार