Britain: बेटे के हाथों मारे गए सिख दंपति को बचाया जा सकता था, ब्रिटिश रिपोर्ट मे खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। वेस्ट मिडलैंड्स के ओल्डबरी में वर्ष 2020 में एक सिख दंपति की हत्या के मामले से संबंधित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उनके आरोपी बेटे के हिंसक व्यवहार और खराब मानसिक हालत को ध्यान में रखते हुए पहले से एहतियाती कदम उठाए जाते तो दंपति की जान बचाई जा सकती थी। सिख दंपति की हत्या मामले से जुड़ी हाल में पेश एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

 पैरोल के लिए विचार किए जाने से पहले अनमोल चाना को अगस्त 2020 में बर्मिंघम क्राउन अदालत द्वारा कम से कम 36 साल की सजा सुनाई गई थी। अनमोल को अपनी मां जसबीर कौर (52) और पिता रूपिंदर सिंह बासन (51) को कई बार चाकू मारने का दोषी ठहराया गया था। 

पुलिस ने फरवरी, 2020 में ब्रिटिश सिख दंपति के शव उनके घर से बरामद किए थे। इस मामले में ‘इंडिपेंडेंट डोमेस्टिक होमिसाइड रिव्यू’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसिक रोग चिकित्सक अनमोल का ‘‘औपचारिक आकलन’’ करने में विफल रहे। रिपोर्ट में 2002 से 2020 तक परिवार के चिकित्सकों द्वारा प्रदान किए गए व्यापक विवरण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:-विदेशी मुद्रा भंडार 16.1 फीसदी की तीव्र गिरावट के साथ 10 साल के निचले स्तर पर पाकिस्तान, बची सिर्फ 3 हफ्ते की आयात की Foreign Currency

संबंधित समाचार