बरेली : दो लाख खाताधारकों को मिलेगा लाभ, 30 नहीं अब 20 फीसदी ही कटेगा टीडीएस

बरेली : दो लाख खाताधारकों को मिलेगा लाभ, 30 नहीं अब 20 फीसदी ही कटेगा टीडीएस

बरेली, अमृत विचार। पीएफ (भविष्य निधि) निकासी को लेकर टैक्स नियमों में बदलाव किया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि से धन निकालने पर अब कम टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) कटेगा। नए बदलाव के बाद अब पांच साल से कम समय अवधि में पीएफ खाते से धन निकालने पर 20 फीसदी टीडीएस लगेगा। जबकि इसका फायदा उन खाताधारकों को भी होगा, जिनका पैन अभी तक अपडेट नहीं है। जनपद स्थित क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के परिक्षेत्र में आठ जनपद शामिल हैं। इसमें बरेली व मुरादाबाद मंडल के सभी जनपदों में लगभग दो लाख खाताधारक हैं। जिन्हें नए परिवर्तन के अनुसार टीडीएस का लाभ मिलेगा।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अंकुर पी गुप्ता ने बताया कि टीडीएस में कटौती से जिन खाताधारकों का पैन अभी तक अपडेट नहीं हो सका है, उन खाताधारकों को भी लाभ मिलेगा। बताया कि यदि कोई खाताधारक पांच साल के अंदर धन निकालते हैं तो उन्हें टीडीएस भरना अनिवार्य होता है। अब तक 30 फीसदी तक टीडीएस भरना होता था। अब इसमें 10 फीसदी की कटौती कर खाताधारकों को राहत दी है। खाताधारकों को इसका लाभ अप्रैल से मिलना शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया छात्र चेतना का आयोजन