शादी अनुदान: 877 में 564 लाभार्थियों को ही मिल पाएगा लाभ, 113 लोगों को करना होगा इंतजार
डीएम ने बैठक कर पात्रों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश
शाहजहांपुर, अमृत विचार। सामान्य, अल्पसंख्यक और अनुसूचित वर्ग के लिए भले ही शादी अनुदान योजना पर फिलहाल रोक लगी है, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने 564 लाभार्थियों के लिए बजट भी भेज दिया है। हालांकि 877 पात्र आवेदक हैं। इस तरह अभी 113 को इंतजार करना होगा। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट के वीसी कक्ष में पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक की। उन्होंने पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में सदस्य सचिव/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के सहायतार्थ ऑनलाइन शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है। इस योजनान्तर्गत आवेदक शादी की तिथि से 90 दिन पहले एवं 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
वर्तमान वर्ष 2022-23 में शादी अनुदान योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदनों की सूची में 1339 आवेदकों की जांच आख्याएं मिली हैं, जिसमें 877 पात्र आवेदक हैं। बजट के अनुसार 564 आवेदकों को लाभान्वित किया जा सकता है। इस पर डीएम ने पात्र आवेदकों की गहनता से जांच के बाद प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर 564 पात्रों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शासन की समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं को ससमय पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाए, कोई भी पात्र आवेदक वंचित न रहे। बैठक में जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार और विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सिटी मजिस्ट्रेट सख्त, मौके पर की पड़ताल
