मेरठ: हाइवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने चार युवकों को कुचला, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हादसे में दो युवक घायल, हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ में एनएच 58 पर शोभापुर गांव के पास शनिवार को मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही एक उत्तराखंड रोडवेज बस ने चार लोगों को कुचल दिया।  हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

शोभापुर गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा मुकेश 35 वर्ष मजदूरी का काम करता था। मुकेश शनिवार को खाना खाकर अपने एक साथी के साथ ठेले से वापस काम पर जा रहा था। वहीं, खडौली गांव निवासी इमरान व शाहिद निवासी हरदोई किसी काम से शोभापुर आए थे।

दोनों युवक पैदल ही खड़ौली जा रहे थे। शोभापुर गांव के पास मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने ठेले में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद चारों युवक हाइवे पर गिर पड़े और बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में मुकेश, संजीव निवासी शोभापुर की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने मुकेश व संजीव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया। थाना प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला।

यह भी पढ़ें- मेरठ में प्रतिबंधित चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल करने पर CBI की रेड, तुर्की से PMO तक पहुंची शिकायत

संबंधित समाचार