मेरठ में प्रतिबंधित चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल करने पर CBI की रेड, तुर्की से PMO तक पहुंची शिकायत
तुर्की से पीएमओ तक पहुंची शिकायत, मेरठ में चल रहा चाइल्ड पोर्नोग्राफी का रैकेट
मेरठ, अमृत विचार। दुनियाभर में प्रतिबंधित चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ा मटेरियल इंटरनेट पर वायरल करने के मामले में सीबीआई की टीम ने मेरठ में छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी पहुंचकर आरोपी के घर दबिश दी और मोबाइल चेक किया। तुर्की से विदेश मंत्रालय ने इस मामले में पीएमओ से शिकायत की थी।
सीबीआई लिसाड़ीगेट के जाकिर कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद निसार अलियास सैफी के घर पहुंची। यहां, उन्होंने मोहम्मद निसार का मोबाइल लेकर चेक किया तो उसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेट मिले। घर पर बच्चों की पोर्नग्राफी से जुड़ा कुछ मटेरियल गलत तरीके से इंटरनेट पर वायरल किया जा रहा था।
सीबीआई आरोपी का मोबाइल कब्जे में लेकर चली गई। इस मामले की शिकायत विदेश मंत्रालय को तुर्की से मिली थी। जिसमें, कहा गया था कि मेरठ में एक व्यक्ति के मोबाइल के जरिये चाइल्ड पोर्नोग्राफी वायरल की जा रही है। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि सीबीआई की टीम ने मौहम्मद निसार को पकड़ कर उसके पास से मोबाइल ले लिया और उसकी फर्द बनवाई। इस कार्रवाई के बाद आरोपी घर से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- मेरठ: महिला ने दिखाया साहस...छेड़छाड़ कर रहे युवक का काटा होंठ, पुलिस को सौंपा
