बलरामपुर : अमृतसर जाने के लिए घर से निकला था युवक, अपहरण की आई सूचना
अमृत विचार, बलरामपुर । बलरामपुर से अमृतसर जाने के लिए निकले युवक के परिजनों से 50 हजार रुपयों की फिरौती मांगने की शिकायत एसपी से की गई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के बफावां निवासी बीस वर्षीय राकेश कुमार 28 जनवरी को गोंडा से ट्रेन पकड़कर अमृतसर के लिए निकला था,लेकिन वह निश्चित तारीख को वहां नहीं पहुंचा। बीच रास्ते में उसका मोबाइल बंद हो गया।
पिता छोटकऊ ने 31 जनवरी को नगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसी बीच एक फरवरी को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से परिवार के लोगों के पास फोन आया जिसमें राकेश को छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपयों की मांग की गई। पीड़ित ने फिरौती मांगने वाले नंबरों की सूचना पुलिस अधीक्षक केशव कुमार को देकर अपहृत पुत्र को मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
एसपी केशव कुमार का कहना है कि जिन नंबरों से फिरौती की मांग की गई है। उनकी लोकेशन दिल्ली की है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस टीम को युवक की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव उपाय अपनाने का निर्देश दिया गया है। उधर नगर कोतवाल विमलेश सिंह ने बताया कि लड़के के लोकेशन का पता चला है। बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : पुलिस को नहीं मिलता जनता का साथ, जानें क्यों
