बरेली: इंतजार हुआ खत्म, छह साल बाद खुले शिक्षक पदोन्नति के दरवाजे
बेसिक शिक्षा विभाग में एक हजार शिक्षकों की होगी पदोन्नति
बरेली, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति को लेकर कवायद तेज हो गई है। 30 अप्रैल तक विभिन्न विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जिले के करीब एक हजार शिक्षक पदोन्नत होंगे। 2016 के बाद से शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि, एक बार पहले भी प्रयास किए गए थे, मगर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। शिक्षकों से संबंधित डेटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक के रूप में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव पूरा कर चुके अध्यापकों की ही पदोन्नति होगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार ज्येष्ठता के आधार पर शिक्षकों का डेटा तैयार कराया जा रहा है।
20 मार्च तक विभागीय पोर्टल पर ज्येष्ठता सूची अपलोड कर दी जाएगी। 13 मार्च तक आपत्ति का निस्तारण कर अप्रैल माह तक शासन स्तर पर पदोन्नति हो जाएगी। लंबे समय से शिक्षक पदोन्नति की प्रक्रिया थमी हुई थी। इस मामले को कई बार शिक्षक संगठन भी उठा चुके थे। वरिष्ठता का निर्धारण न होने के कारण स्कूलों में शिक्षकों के बीच आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती थी।
ये भी पढ़ें- बरेली: सिंचाई की राह हुई आसान, निशुल्क बोरिंग का लक्ष्य निर्धारित
