बरेली: सिंचाई की राह हुई आसान, निशुल्क बोरिंग का लक्ष्य निर्धारित
डीएम की संस्तुति के बाद शुरू होगा बोरिंग का कार्य
बरेली, अमृत विचार। किसानों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना की शुरुआत हो गई है। इस योजना के अंतर्गत नलकूप खंड सिंचाई विभाग की ओर से खेतों में जरूरत के अनुसार बोरिंग कराई जाएगी, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन ने निशुल्क बोरिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सरकारी अनुदान स्वीकृत हो गया है।
विभागीय अफसरों के अनुसार प्रदेश भर में इस योजना के अंतर्गत कुल 2100 बोरिंग होनी हैं। जनपद में कुल 52 स्थानों पर सिंचाई के उद्देश्य से बोरिंग कराई जाएगी। किसानों की आय में वृद्धि की मंशा से यह योजना संचालित की जा रही है। नलकूप खंड सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि जनपद में प्रस्तावित बोरिंग कार्य से जुड़ी फाइलें जिलाधिकारी कार्यालय में भेज दी गई हैं।
डीएम की अगुवाई में विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। बताया कि योजना के अंतर्गत प्रस्ताव में शामिल सभी किसानों की भूमि व खेतों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। उम्मीद है कि इस माह के बाद बोरिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मार्च माह के मध्य तक बोरिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बोरिंग स्थान पर निर्माण का कार्य सिंचाई विभाग के अंतर्गत निर्माण खंड कराएगा। इसके लिए योजना के अंतर्गत जनपद के 108 किसानों ने आवेदन किया था। इसके बाद सत्यापन कर जरूरतमंद किसानों का चयन किया गया था।
ये भी पढ़ें- बरेली: आत्मनिर्भर बनेंगी गोशालाएं...बायोगैस प्लांट से करेंगी कमाई
