बरेली: 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों को 6 तक मिल जाएंगे प्रवेश पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

60 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में भेजे गए प्रवेश पत्र

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। हाईस्कूल व इंटर में कुल 98,678 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 6 फरवरी तक सभी छात्रों को प्रवेश पत्र मुहैया करा दिए जाएंगे।। शनिवार को परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रवेश पत्र स्कूलों को भेज दिए गए। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि जनपद के करीब 60 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में प्रवेश पत्र पहुंच गए हैं। रविवार को शेष परीक्षा केद्रों पर भी प्रवेश पत्र भिजवा दिए जाएंगे, ताकि सोमवार तक सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएं।

इस बार परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारिणी भी छात्रों को देखने को मिलेगी। वरिष्ठ पटल सहायक आरके तिवारी ने बताया कि अब तक अलग से समय सारिणी में विषयों का ब्योरा होता था, जबकि इस बार छात्रों को अलग से समय सारिणी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं थम रही अवैध वेंडरिंग तो फिर चला आरपीएफ का डंडा, पकड़े पांच अवैध वेंडर्र

संबंधित समाचार