शाहजहांपुर: काकोरी कांड के शहीदों को याद कर चढ़ाए श्रद्धा सुमन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर काकोरी कांड के शहीदों को स्मरण करते हुए छात्र एवं भाजपा नेता ने शहीद कुटी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को ऐतिहासिक तारीख नौ अगस्त को एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव और पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों संग नगर कोतवाली …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। तिलहर काकोरी कांड के शहीदों को स्मरण करते हुए छात्र एवं भाजपा नेता ने शहीद कुटी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को ऐतिहासिक तारीख नौ अगस्त को एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव और पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव अपने समर्थकों संग नगर कोतवाली के निकट स्थित शहीद कुटी पहुंचे और प्रतिमाओं व परिसर की साफ सफाई स्वच्छता करने के बाद काकोरी कांड के महानायक पंडित रामप्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह,अशफाक उल्ला खान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
शहीदों को नमन करते हुए एकलव्य छात्र शक्ति सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमें उस शाहजहांपुर की धरती पर जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में जनपद के तीन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। शहीदों को नमन करने के बाद आनंद यादव ने नगर पालिका प्रशासन पर आक्रोश जताते हुए कहा कि जिन शहीदों के नाम पर शहीद कुटी का निर्माण किया गया है उनके जीवनकाल के इतने महत्वपूर्ण दिन पर भी नगर पालिका प्रशासन ने यहां सफाई तक नहीं कराई। न ही कोई अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि नमन करने पहुंचा।
पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जनपद में गंगा जमुनी तहजीब की पहचान अशफाक उल्ला खां और राम प्रसाद बिस्मिल की दोस्ती से की जाती है। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों की वीर गाथाओं को इस महान रखते हुए अपने जीवन जीना चाहिए। यादव ने कहा कि जो अपने शहीदों को भुला देते हैं उन्हें देश कभी माफ नही करता। आचार्य विजय सिंह यादव ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव रवि यादव ने भी शहीदों को नमन किया।
