सुनो-सुनो-सुनो... बहराइच में दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पिटवाई डुगडुगी, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर गांव निवासी दुष्कर्म का आरोपी फरार चल रहा है। जिस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके गांव पहुंचकर मकान कुर्क करने की डुगडुगी पिटवाई। साथ ही पुलिस ने एनाउंस मेंट भी किया।

जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर निवासी जाबिर पुत्र इमामुद्दीन के विरुद्ध दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज है। लेकिन वह वर्षों से फरार चल रहा है। जिस पर न्यायालय ने घर कुर्की का आदेश दिया है। फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी के पुलिस घर  डुगडुगी लेकर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने दुष्कर्मी के गांव पहुंचकर डुगडुगी से मुनादी की। 

इस दौरान पुलिस ने सरेंडर न करने पर कुर्की कराने का ऐलान किया। सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि फखरपुर की पुलिस टीम ढोल, नगाड़े और लाउडस्पीकर लेकर काफी अर्से से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गांव में पहुंची। 

पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी करायी। गांव में ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर गांव के सभी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मी घोषणा करते नजर आए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अब यूपी में लगा Adani Group को बड़ा झटका, रद्द हुआ Smart Prepaid मीटर का टेंडर

संबंधित समाचार