बरेली : बुलेट मोटर साइकिल नहीं दिलाई तो बेटे ने अपनी मां को ही मार डाला
बरेली, अमृत विचार। बरेली में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को हुए फरीदा बेगम की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस को पहले से ही किसी करीबी पर शक था और हुआ भी ऐसा। फरीदा बेगम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका गोद लिया हुआ बेटा ही निकला। जिसने बुलेट बाइक न दिलाने पर सिर में रॉड मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में इस्तेमाल रॉड भी बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहाड़ापीर में 17 जनवरी की शाम को 75 वर्षीय फरीदा बेगम की सिर पर वार करके हत्या कर दी गई थी। वहीं फरीदा बेगम के गोद लिए बेटे अफसय उर्फ लकी ने शिकायती पत्र देकर थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बेटे का आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है, जबकि पुलिस को शुरू से ही फरीदा बेगम के गोद लिए पर ही हत्या का शक था।
इसकी वजह ये थी कि फरीदा बेगम जिस मकान में रहती थीं, उसमें अनजान व्यक्ति नहीं जा सकता था। क्योंकि घर के मुख्य दरवाजे पर छोटा था, जिसमें से देखकर ही फरीदा दरवाजा खोलती थीं। ये बात भी अफसय ने ही पुलिस को बताई थी। लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने की वजह से पुलिस गिरफ्तारी करने में जल्दबाजी नहीं कर रही थी।
वहीं आज सुबह पुलिस ने बेटे अफसय को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया कि उसने अपनी मां से बुलेट बाइक दिलाने की मांग की थी, जिसको लेकर उनमें कहासुनी हो गई और अफसय ने रॉड से दो वार करके फरीदा बेगम को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन ठोस जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला?
बरेली पुलिस ने बताया कि अफसय (35) भूड लल्ला मार्केट के पीछे, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली का रहने वाला है। लकी कई दिन से अपनी मां से बुलट मोटर साइकिल खरीदने की मांग कर रहा था। जिसे उसकी मां मना कर रही थी। घटना के दिन भी बुलट मोटर साइकिल खरीदने की बात को लेकर लकी की अपनी मां से कहा सुनी हो गयी थी।
इसी बात पर गुस्से मे आकर अफसय खान उर्फ लकी ने घर में रखे लोहे की सरिया के टुकड़े से अपनी मां के सिर पर मार दिया था। जिससे उसकी मां फरीदा बेगम की मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की सरिया भी बरामद की।
ये भी पढ़ें- तीन दिवसीय दौरे पर 16 फरवरी को बरेली आएंगे मोहन भागवत
