बहराइच: सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी, कहा- ईओ करते हैं जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग
अमृत विचार, बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के सफाई कर्मियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि रविवार को काम करने के बाद भी अवकाश मांगने पर ईओ अभद्रता करने के साथ जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। सभी ने प्रदर्शन के बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
बहराइच नगर पालिका के कर्मचारी उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार को जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने अधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। संघ के महामंत्री मुकेश कुमार राकेश कुमार ने कहा कि रविवार को केरल के राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी ने कार्य किया।

अवकाश के दिन काम करने के बाद भी जब कर्मी अवकाश के लिए गए तो अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद ने अपशब्दों का प्रयोग किया। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अवकाश देने से मना कर दिया। सभी का कहना है कि अब वह सभी कभी अवकाश के दिन काम नहीं करेंगे। प्रदर्शन और जुलूस के बाद सभी ने जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। इस दौरान राजेश कुमार, संदीप, सुनील, संतोष समेत सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सुनो-सुनो-सुनो... बहराइच में दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर पहुंची पुलिस, पिटवाई डुगडुगी, देखें Video
