बहराइच: 37 प्रतिशत विद्युत लाइन लास पर भड़के पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने जरवलरोड पावर हाउस पहुंचकर पावर हाउस का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान 37 प्रतिशत लाइन लॉस की बात पता चलने पर चेयरमैन भड़क उठे। 

लाइन लास की गणित समझाते हुए स्वयं कर्मचारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को सुधार का पाठ पढ़ाया।अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज सोमवार सुबह 10:50 बजे पावर हाउस जरवलरोड पहुंचे। चेयरमैन ने भुगतान बिल, विभागीय योजना, विद्युत बाधित होने की जानकारी सहित अन्य पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान जरवल रोड क्षेत्र में होने वाली विद्युत सप्लाई के साथ जमा होने वाले विद्युत बिल के बारे में पूछा। करीब 37 परसेंट बिजली का नुकसान होने की बात सामने आयी। इस पर चेयरमैन भड़क उठे। उन्होंने मातहतों से वजह जानने की कोशिश की लेकिन संतोषजनक उत्तर न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की हर हाल में लाइन इनकमिंग के साथ भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए अधिकतम 10 से 15% लाइन लॉस ही होना चाहिए। 

इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर लखनऊ एसके द्विवेदी, वरिष्ठ पीआरओ केके सिंह, मुख्य अभियंता पवन कुमार काशी, अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, एसडीओ कैसरगंज रामगोपाल पाल, दिनेश कुमार, अरविंद सिंह, अश्वनी विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, अमरेश, रंजीत कुमार, उपभोक्ता साबिर, श्याम नारायण सिंह, एसडीओ मीटर धर्मेंद्र कुमार, मीटर जेई प्रदीप कुमार, अवर अभियंता राजेश कुमार, मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, एसडीओ कैसरगंज आरजी पाल मौजूद रहे।

उपभोक्ता से मोबाइल पर किया संवाद
निरीक्षण के दौरान केवाईसी से संबंधित जानकारी लेने के लिए पास मौजूद केवाईसी फॉर्म पर मौजूद उपभोक्ता के नंबर पर फोन मिला कर चेयरमैन ने जानकारी हासिल की। उपभोक्ता से पूछा क्या समय से बिल मिलता है संतोषजनक उत्तर मिलने पर पास मौजूद अवर अभियंता दिनेश कुमार से प्रत्येक उपभोक्ता का समय से मीटर रीडिंग के साथ मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर से जोड़ने की सलाह दी।

समस्या के लिए डायल करें 1912 
निरीक्षण के दौरान पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि किसी भी शिकायत या समस्या के लिए उपभोक्ता 1912 टोल फ्री नंबर डॉयल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 24 घंटे के अंदर समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा

सुबह नहीं होगी बिजली कटौती 
चेयरमैन के निरीक्षण के समय लोगों ने बोर्ड परीक्षा के चलते सुबह 5:00 से 6:30 तक विद्युत कटौती मुक्त क्षेत्र रखने की बात कही। इस पर चेयरमैन ने एसडीओ कैसरगंज  रामगोपाल को निर्देश दिया कि स्थानीय उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखकर कटौती का रोस्टर तय करें। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि बोर्ड परीक्षा के चलते छात्रों की तैयारी प्रभावित न हो इसलिए सुबह क्षेत्र विद्युत कटौती मुक्त रहेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी, कहा- ईओ करते हैं जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग

संबंधित समाचार