बहराइच: कांग्रेस ने किया बड़ा प्रदर्शन, कहा- JPC से सरकार कराए Hindenburg Report की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार एलआईसी कार्यालयों के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है अपने चहेते अरब पतियों को फायदा पहुंचाकर निवेशकों को चिंता में डाल दिया है। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से मध्यम वर्ग चिंतित है।

मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निदेशकों एल.आई.सी. के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। 

cats

अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अडानी समूह में निवेश किया है और पिछले कुछ दिनों में एल.आई.सी. के 30 करोड़ पॉलिसीधारकों और निवेशकों को 33.000 करोड़ का नुकसान हुआ है भारतीय स्टेट बैंक और अन्य भारतीय बैंकों ने अडानी समूह को भारी मात्रा में ऋण दिया है। 

अडानी समूह पर भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ बकाया है। कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं रही है, हम कोनी कैपिटलिज्म (घोर पूजीवाद के खिलाफ है। हम चुनिंदा अरबपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियम बदलने के विचार के खिलाफ है। 

हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ और रहेंगे। सभी ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जाँच की जाए। एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। 

इस अवसर पर डॉ. राजेश तिवारी, डॉ. ए. एम सिद्दिकी, मेजर राणा शिवम सिंह, जय प्रकाश, अनिल सिंह, चौधरी अब्दुल मुईद, पं. विजय कुमार शर्मा, दिलीप शर्मा, शेख जकरिया शेखू, मुकुंद जी शुक्ल, हमजा शाहिद, हाजी महफूज, अमर नाथ शुक्ल, विपुल मिश्र, मो. फरीद हुसैन, तारिक बेग, हलीम अहमद, रमेश मिश्रा, मुबारक खान, पुत्तन खां, देवेन्द्र श्रीवास्तव, पुल्लू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:-बहराइच: 37 प्रतिशत विद्युत लाइन लास पर भड़के पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, दिए ये निर्देश

संबंधित समाचार