बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। जिले भर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सौंप कर दिया है।
थाना प्रेम नगर के इंदिरा नगर निवासी 55 वर्षीय अनोखे लाल पुत्र भीम सिंह फौज से रिटायर्ड थे, रिटायर्ड होने के बाद परसाखेड़ा में एक कंपनी में नौकरी करने लगे थे। आज सुबह वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे, इस दौरान कर्मचारी नगर चौराहे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। जिससे उनकी मौके पर ही ही मौत हो गई। परिजन को जैसे ही पता लगा
वहीं बदायूं के थाना दातागंज के गांव मिलक कतारपुर निवासी गोवर्धन बीती रात दावत खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए गोवर्धन को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बरेली : चिटफंड कंपनियों में डूबा पैसा मिलने की उम्मीद अभी बाकी, काउंटर पर लगीं लंबी लाइनें
