गले और पेट पर चाकू से वार कर पति ने पत्नी व दो बच्चों को उतारा मौत के घाट, फिर उठाया यह बड़ा कदम...पीएम रिपोर्ट से खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर देवकली गांव में रविवार सुबह अग्निकांड में जलकर पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक पहले पति ने पत्नी और दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी फिर आग लगाकर खुद आत्महत्या कर ली। मौके पर मिले संघर्ष के निशान को देखकर रूह कांप उठेगी।

वहीं इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक हफ्ते से पति-पत्नी के बीच जुआ खेलने को लेकर विवाद चल रहा था। बता दें कि देवकली गांव के रहने वाले इंद्रबहादुर ब्याज पर रुपए लेकर सब्जी की दुकान लगाता था। लेकिन सब्जी बेचकर जो भी रुपए मिलते थे उसे जुए में हार जाता था। इसे लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद होता था। 

ऐसे में रोज होने वाले कलह से परेशान होकर इंद्रबहादुर ने अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बीते दिन रविवार की देर रात आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि इंद्रबहादुर ने पत्नी सुशीला को गले, पेट, दाहिने हाथ एवं दाहिने कूल्हे पर चाकू से वार किया था। इसके साथ ही बेटी चांदनी और बेटा आर्यन के गले व पेट में चाकू मारा था। 

यह भी पढ़ें:-मोहन भागवत पर अखिलेश का पलटवार, ट्वीट कर जाति-वर्ण पर पूछा यह सवाल

संबंधित समाचार