काशीपुरः यूटीएस मोबाइल ऐप से आसानी से उपलब्ध होगा रेल टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल के यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए रेल मंत्रालय ने यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ऐप लांच किया है, जिसका प्रमोशन इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मंडल के वाणिज्य कर्मियों की मदद से किया गया है।

फलस्वरूप, अब तक लगभग सैकड़ों यात्रियों द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल एप डाउन लोड किये जा चुके हैं। यह जानकारी देते पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यूटीएस मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकट बनाने में काफी सहूलियत हो रही है। यूटीएस मोबाइल एप के उपयोग से यात्री को यात्रा टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी कतार में लगने से निजात मिलेगी। 

वहीं, यह ऐप उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे- रेल वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई तथा ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने पर रेल -वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस भी प्रदान करता हैं। बताया कि ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। 

एक बार जब आप अपने नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और अन्य आवश्यक जानकारी का उपयोग करके एप पर पंजीकरण कर लेते हैं, फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है और एक बार ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुंचने के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जाता है। 

उन्होंने बताया कि यूटीएस मोबाइल ऐप से रेल यात्रियों को बहुत से फायदे हैं जैसे-लम्बी कतार से बचना, पेपर लेस टिकट की सुविधा, यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा तथा यात्रा आरंभ करने के स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में टिकट बनाने की सुविधा इत्यादि मिलती है।

संबंधित समाचार