आगरा: गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। जिले में देह व्यापार की जड़ें बहुत गहरी हैं। पुलिस लगातार छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त लोगों को पकड़ रही है। ताजा मामला ताजगंज के बसई स्थित चित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस का है। यहां पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में शामिल तीन युवतियों और तीन लड़कों को पकड़ा है। जबकि गेस्ट हाउस का संचालक फरार हो गया है। आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। आरोप है कि संचालक युवतियों को बुलाता था। ग्राहक आते थे और यहां घंटों के हिसाब से बुकिंग होती थी।

पुलिस ने बताया कि चित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिली थी। जानकारी करने के बाद सोमवार को छापा मारा गया। भूतल पर कैफे संचालित हो रहा था, जबकि प्रथम तल पर पांच कमरे बने थे। वहां तीन युवती और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : शताब्दी समेत वीआईपी ट्रेनें होंगी कैमरे से लैस

संबंधित समाचार