Sidharth Kiara Wedding: शादी के बंधन में बंधे सिड-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में एक-दूजे संग लिए सात फेरे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए एक हो गए। कपल ने दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में सात फेरे लिये। नवविवाहित जोड़े ने बड़ों के आशीर्वाद से अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारातियों ने सिद्धार्थ के साथ 'साजन जी घर आए' गाने के साथ खूबसूरत एंट्री की। 

30 साल की कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की शादी का जोड़ा मनीष मल्होत्रा ​​ने डिजाइन किया है। कियारा लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं सिद्धार्थ शेरवानी में रॉयल लग रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष मल्होत्रा ​​की टीम ने कियारा-सिद्धार्थ के फैमिली मेंबर्स के लिए कॉस्ट्यूम्स भी तैयार किए थे।

इस कपल की शादी में घरवालों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर शकुन बत्रा, पूजा शेट्टी, आरती शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स सूर्यगढ़ पैलेस में हैं। कियारा और सिद्धार्थ की शादी के बाद दिल्ली में रिसेप्शन होगा। वहीं 12 फरवरी को सिनेमा जगत के दोस्तों के लिए मुंबई में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- बॉक्स ऑफिस पर Pathaan की धुंआधार कमाई जारी, 13 दिन में कमाए 850 करोड़ रुपये

संबंधित समाचार