पंजाब की सीमा के पास बीएसएफ ने एक ड्रोन पर चलाई गोलियां, पाकिस्तान में गिरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,  ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा। प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास सात-आठ फरवरी की दरम्यानी रात हुई। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोन रोधी सभी उपाय अपनाए। प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा। 

ये भी पढे़ं- आपके फेंके बोतल से बनी है पीएम मोदी की जैकेट, यही पहनकर संसद में पहुंचे, जानिए खासियत

 

संबंधित समाचार