सुलतानपुर : रसोइयों की पाक कला प्रतियोगिता में बच्चे देंगे नंबर
अमृत विचार,सुलतानपुर। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की ओर से रसोइयों की जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता 10 फरवरी को बीएसए कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विकास खंड से दो-दो को मिलाकर कुल 30 रसोइयां का चयन जनपदीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। 55 नंबर के होने वाली इस प्रतियोगिता में बनाई गई विशेषज्ञों के टीम के साथ परिषदीय विद्यालय के बच्चे भी व्यंजनों का स्वाद परखेंगे।
प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के 10 बच्चे निर्णायक के रूप में होंगे। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल समेत अन्य को निर्णायक बनाया गया है। पाक कला प्रतियोगिता में जिले के हर विकास खंड व नगर क्षेत्र से दो-दो रसोइया प्रतिभाग करेंगे। रसोइयो की ओर से बनाए गए व्यंजनों का स्वाद बच्चे परखेंगे। बच्चे व्यंजन पर अपना अंक देंगे। जिस रसोइया के सर्वाधिक अंक होंगे, वह विजेता घोषित किया जाएगा। जिला समन्वयक एमडीएम संदीप यादव ने बताया कि विजेता रसोइया को पुरस्कृत किया जाएगा। 55 अंक की होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3500, द्वितीय 2500 और तृतीय पुरस्कार 1500 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक को 250 रुपये टीए और 27 रसोइयो को 250-250 रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित रसोइयों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए एप्रन, कैप व दस्ताने के साथ भेजें। पाक कला प्रतियोगिता में दूबेपुर, कूरेभार, भदैंया और नगर क्षेत्र के कुल 10 बच्चे निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इसमें करन गौतम, हर्षित, रूहैब, दरख्शा खालिद, अंतिमा, आयुषी, ओम यादव, श्वेता, मो. दानिश खान और शुभम शामिल हैं।
यहा भी पढ़ें : सुलतानपुर : ढाबे पर हुए हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार, वर्चस्व को लेकर हुई थी जंग
