शाहजहांपुर: तिलहर में बवाल के आरोपी राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 15 को जेल भेजा, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पथराव और तोड़फोड़ के मामले में की गई थी गिरफ्तारी

तिलहर, अमृत विचार। पथराव और तोड़फोड़ के मामले में खेतिहर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान समेत 15 आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में ले जाया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने 15 गंभीर धाराओं में 50 लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

बता दें कि खेतिहर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान के नेतृत्व में 10 जनवरी से चीनी मिल मैदान में चल रहे धरना प्रदर्शन के क्रम में मंगलवार को महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान किसानों के साथ मंदिर की ओर कूच कर दिया था।

इस पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सुधीर सिंह को गिरफ्तार किया तो आक्रोशित किसानों ने पथराव किया। पथराव में पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस ने किसान नेताओं एवं किसानों पर जमकर लाठियां चलाईं तो किसान रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां से उन्होंने पुलिस पर पथराव किया।

पथराव में सात पुलिसकर्मी घायल हो गए थे तो लाठीचार्ज में कई किसान भी चोटिल हुए। कई घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, पथराव, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, 7 ए क्रिमिनल एवनेमेंट एक्ट सहित संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश कराया, जहां से सभी अभियुक्तों को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

महापंचायत स्थल से यह वाहन किए गए बरामद
पुलिस ने चीनी मिल मैदान से सुधीर सिंह चौहान की अल्टो कार, 10 मोटरसाइकिलें, एक छोटी पिकअप गाड़ी, एक थ्री व्हीलर, चार ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद किए थे। 

50 लोगों सहित कई अन्य पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
‌कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में किसान संगठन के नेता सुधीर सिंह चौहान, दतुनिया गांव के रणवीर सिंह, विपिन, प्रकाश, शीलू, रामदीन, अंकित, झम्मन लाल, प्रमोद कुमार, राम सिंह, शिव, वीर सिंह, धर्मपाल, मदनलाल, राजवीर, सकतिया गांव के सोने सिंह, रणधीर सिंह, हसनापुर गांव के सरविंद सिंह, मानवेंद्र सिंह, रामाधार सिंह, रामसिंह, वीरेश, मोनू, श्यामवीर, रामू सिंह, झनकारी लाल, दीपू, नन्हे लाल, ननकू, टिंकू सिंह, रहीमपुर गांव के नन्हकू,

खटेली गांव के विनोद, रामलाल, विष्णु दयाल, मोहनपुर गांव के कुंवर पाल, मदनापुर के करनपुर पड़री गांव के नेत्रपाल, मथाना गांव के रामनिवास, नवादा तालु हरदेली गांव के पृथ्वीराज, सुराई गांव के बब्बू, रहीमपुर गांव के श्यामवीर, बरेली के भुता के खटेली गांव के सत्यनारायण, भर‌ई बसंतपुर गांव के रविंद्र यादव, जैतीपुर के पलिया पट्टी गांव के जानेश पाल, निगोही के भरतापुर गांव के सत्यपाल, मोहरथला गांव के मोहर सिंह,

ब्लॉक अध्यक्ष राम किशोर सिंह, तहसील तिलहर प्रभारी रिंकू मिश्रा, वरिष्ठ तहसील उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह, कटरा खुदागंज ब्लॉक अध्यक्ष बबलू सिंह, निगोही ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र प्रिंस सिंह सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों पर धारा 147, 148, 149, 307, 332, 334, 353, 427, 186, 295ए, 504, 506, आपराधिक कानून अधिनियम 1932 की धारा 7, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं 4 लगाई गई है।

जिनका आपराधिक रिकार्ड, उनकी खुलेगी हिस्ट्रीशीट: एसपी सिटी
तिलहर प्रकरण में पुलिस ने नेतृत्व करने वाले नेता समेत 15 उपद्रवियों का चालान भेजने के बाद जेल पहुंचा दिया है। अन्य नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उपद्रवियों के विरुद्ध बड़ी निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अतिरिक्त क्षतिग्रस्त की गई सरकारी संपत्ति का मूल्यांकन कराया गया है। उसकी भी वसूली इन उपद्रवी तत्वों से की जाएगी। उपद्रव में शामिल आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस जब्त किए जाएंगे और जिनके आपराधिक इतिहास हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी---संजय कुमार, एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तिलहर में किसानों का पथराव, वाहन तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन
भविष्य आईटी का है, तकनीकी स्किल्स बढ़ाएं नहीं तो पीछे रह जाएंगे: डॉ. आशीष गोयल