चित्रकूट : नायब तहसीलदार पद पर तैनात दामाद पर भाजपा नेता ने लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग
अमृत विचार,चित्रकूट। तहसील मऊ में तैनात एक नायब तहसीलदार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सिद्धगोपाल अहिरवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विभागीय कार्रवाई का अनुरोध किया है।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मऊ में तैनात नायब तहसीलदार, जो उनके दामाद भी हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी अनामिका की शादी बसौंठ थाना खरेली जिला महोबा निवासी युवक से 23 फरवरी 20 को की थी, जो वर्तमान में मऊ में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।
आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती रही और दो दिसंबर 21 को उसको उनके लखनऊ स्थित घर में छोड़ दिया गया। इसके बाद अनर्गल आरोप लगाकर पारिवारिक न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया। भाजपा नेता का कहना है कि बेटी के पति और अन्य ससुरालीजनों से मुकदमा वापस लेने का अनुनय-विनय करने के बाद भी जब वे नहीं माने तो उन्होंने भी लखनऊ पीजीआई थाने में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। सिद्धगोपाल का आरोप है कि इससे बौखलाकर नायब तहसीलदार ने भी उनके, उनकी पत्नी, दोनों बेटियों और दोनों बेटों के खिलाफ कथित रूप से फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया।
उन्होंने बताया कि दामाद नायब तहसीलदार द्वारा इस उत्पीड़न के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उनको न्याय नहीं मिला और न कोई विभागीय कार्रवाई की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर परिवार के खिलाफ कथित रूप से फर्जी मामले को समाप्त कराने और नायब तहसीलदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जारी करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष में राजेश और महासचिव में ओमप्रकाश आगे
