जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष में राजेश और महासचिव में ओमप्रकाश आगे
4 बजे तक 86.6 फीसद हुआ मतदान
अमृत विचार,बांदा। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में चार राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार दुबे 168 मतों के साथ बढ़त बनाए हुए है। वही दूसरे स्थान पर द्वारिकेश यादव 105 और तीसरे में जयराज सिंह बछेउरा 89 वोट है। वहीं महासचिव पद के लिए ओमप्रकाश सिंह 155 मतों से लीड कर रहे हैं। दूसरे में रामप्रकाश 130 और तीसरे पर गोविंद त्रिपाठी ने 53 मत प्राप्त किए।
मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर सीधा मुकाबला दिखाई पड़ रहा है।
गहमागहमी व सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में बंपर वोटिंग हुई।अधिवक्ता संघ चुनाव के पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए 86.63 फीसदी अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 13.37 फीसद अधिवक्ताओं ने मतदान से किनारा किया।जिला अधिवक्ता संघ परिसर में इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष रामदयाल की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक मतदाता सूची में पंजीकृत 1339 अधिवक्ताओं में 1160 वकीलों ने वोट डाले। जबकि 46 अधिवक्ता पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर चुके हैं। इस तरह से कुल 1206 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।
अधिवक्ता संघ में शाम चार बजे तक मतदान चला। इसके बाद मत पेटिकाएं सील कर दी गई। एक घंटे का ब्रेक पूरा होने के बाद निर्धारित समय शाम पांच बजे से अधिवक्ता संघ भवन हाल में मतगणना शुरू हुई। प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटिका खुली। पहले से निर्धारित दो टेबिलों में मतगणना चली। मतगणना शुरू होते ही अधिवक्ता संघ भवन के बाहर समर्थकों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगी रासुका : जिला विद्यालय निरीक्षक
