सत्तापक्ष के शाेर-शराबे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

सत्तापक्ष के शाेर-शराबे के कारण राज्य सभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नई दिल्ली। राज्य सभा में गुरुवार को सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिये स्थगित करनी पड़ी। सभापति जगदीप धनखड़ ने दूसरे स्थगन के बाद 5.15 बजे जब सदन की कार्यवाही आरंभ करते हुए कांग्रेस के अरुण सिंह गोहिल को बोलने के लिए पुकारा तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें - कर्मियों की कमी से जूझ रही एयर इंडिया, अमेरिका और कनाडा की कुछ उड़ानें ‘रद्द’

इस पर धनखड़ ने सदस्यों से शांत होने और सदन संचालन में सहयोग की अपील की, लेकिन नारेबाजी कर रहे सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अंत में उन्होंने कहा कि मात्र पांच मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही स्थगित की जाती है। इससे पहले सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गयी थी।

पहले स्थगन के बाद 4.30 मिनट पर सदन की कार्यवााही शुरू करते हुए गोहिल का नाम केंद्रीय बजट 2023-24 पर चर्चा शुरू करने के लिए पुकारा तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ सदस्य आसन के समक्ष आनेे के लिए तैयार हो गये। धनखड ने सदस्यों ने शांत होने और सदन संचालन में सहयोग की अपील की।

उधर विपक्ष के सदस्यों ने भी जोर-जोर से बोलना आरंभ कर दिया। इससे सदन में शाेरगुल होने लगा और सभापति ने लगभग तीन मिनट के बाद सदन की कार्यवाही 5.15 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले भोजनावकाश के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण का धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने के पश्चात केंद्रीय बजट पर चर्चा शुरु कराने के लिए गोहिल का नाम पुकारा तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

इस हंगामे के बीच श्री गोहिल ने बोलने से इन्कार कर दिया। कई बार उनका नाम पुकारे जाने और उनके खड़े होने के बावजूद सत्तापक्ष शोर गुल के कारण वह अपना वक्तव्य शुरू नहीं कर सके। इसके बाद श्री धनखड़ ने चर्चा आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अरुण सिंह का नाम पुकारा तो उन्होंने अपना वक्तव्य आरंभ किया।

इस बीच, गोहिल ने केंद्रीय बजट पर अपना वक्तव्य देने की इच्छा प्रकट की। धनखड ने फिर से गोहिल का नाम पुकारा तो भाजपा के नेता भूपेंद्र यादव ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि गोहिल को फिर से बोलने का अवसर देना नियमों के विरूद्ध है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार यदि कोई सदस्य अपने नंबर पर नहीं बोलता है तो उसका नंबर बाद में आता है।

सभापति ने यादव को सुनने के बाद गोहिल को फिर से बाेलने की अनुमति दे दी। इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए धनखड़ ने चार बजे सदन की कार्यवाही 4.30 बजे तक लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर दियेे जाने के दौरान कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते रहे थे।

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खरगे ने जगदीप धनखड़ से कहा- प्रावधानों और परंपराओं को देखते हुए करें सदस्यों के अधिकारों की रक्षा