सुलतानपुर: सीओ ने जयसिंहपुर कोतवाली का किया निरीक्षण, लंबित विवेचनाओं को लेकर लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयसिंहपुर, सुलतानपुर। सीओ प्रशांत सिंह गुरुवार को जयसिंहपुर कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। कोतवाली पहुंचते ही सीओ को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद सीओ ने सभी उपनिरीक्षको बीट के सिपाहियों को अपने-अपने क्षेत्र में और तन्मयता और सजगता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं की संख्या 50 से अधिक होने की जानकारी पर सीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद्र सिंह को लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाने व कैम्पस की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर,चरित्र पंजिका, न्यायालय से संबंधित रजिस्टर, गुंडा एक्ट गैंगस्टर सहित सभी अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। उसमें संबंधित खामियों को दूर करने का निर्देश भी दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

सीओ ने आरक्षियों के भवन की जर्जर हालत को देख  कोतवाली प्रभारी को उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर शीघ्र मरम्मत के प्रति आश्वस्त किया।वहीं क्षेत्र में रात्रिगश्त को निरंतर और प्रभावी बनाने एवं लंबित प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण करने को कहा। 

सीओ के निरीक्षण में उपनिरीक्षक व मातहत पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बात चीत के दौरान सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ कामिया पाई गई थी। जिन्हे ठीक करने के लिए कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद सिंह को निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पिता-पुत्र ने दलित को लाठी-डंडों से पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार