सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बिफरे वकील, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर, अयोध्या। रामचरितमानस के कुछ चौपाइयों के विरोध में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर बार एसोसिएशन बीकापुर ने गहरा आक्रोश जताया है। रामचरितमानस के प्रति अमर्यादित, अभद्र टिप्पणी करने एवं रामचरितमानस का पन्ना फाड़ने की घोर निंदा की गई। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय मांग पत्र उप नायब तहसीलदार रामकेवल वर्मा को सौंपा। 

मांग पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को भेजे गए मांग पत्र में धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी, अपमान करने, जलाने और दोषियों को बचाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने, समाज, प्रदेश और राष्ट्र में धार्मिक उन्माद पैदा करने, दंगा भड़काने और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। 

अध्यक्ष राम सजीवन पांडेय, मंत्री श्रीकांत तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि पांडेय, सदानंद पाठक, बृजेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, उमेश पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, श्याम मनोहर पांडेय, आबाद अहमद, मोहम्मद शोएब व ब्रह्मानंद मिश्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश ने इन्वेस्टर्स समिट पर उठाये सवाल, कहा- दिल्ली वालों ने CM योगी के सामने मुसीबत खड़ी कर दी

संबंधित समाचार